मुरलीगंज में प्राइवेट स्कूल के छात्र-छात्राओं सहित सरकारी कर्मी और पदाधिकारी मानव श्रृंखला निर्माण में दिखे सजग

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र में रविवार को जल-जीवन-हरियाली और शराबबंदी के पक्ष में और दहेजप्रथा व बाल विवाह के खिलाफ में 40 किलोमीटर किमी लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई।


मानव श्रृंखला को लेकर जन समुदाय का उत्साह 2017 की शराबबंदी जैसा नहीं दिखा. स्कूली बच्चे, युवा व महिलाओं में मानव श्रृंखला को लेकर खासा उत्साह दिखा. सरकारी कर्मियों ने भी मानव श्रृंखला में अपना उत्साह दिखाया.  

जिसमें सबसे अधिक भागीदारी प्राइवेट स्कूल के बच्चों की सबसे अधिक भागीदारी नजर आई. स्टेट हाईवे 91 पर चिल्ड्रंस फ्यूचर एकेडमी के बच्चे मुरलीगंज बी एल हाई स्कूल के छात्र-छात्राएं, हाई स्कूल के एनसीसी के छात्र-छात्राएं, विद्यालय प्रधान डा रुद्रघर झा नवल एवं स्कूल की शिक्षिकाएं मौजूद थे. आगे वरदान स्कूल के बच्चे रेलवे गुमटी के पास स्टेट हाईवे 91 पर खड़े थे। दुर्गा स्थान चौक के पास प्रशासनिक कंट्रोल रूम बनाया गया था जहां मानव श्रृंखला बनाते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी, मुरलीगंज न प अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ़ बौआ यादव एवं प्रखंड प्रमुख मनोज साह सहित दर्जनों प्रखंड कार्यालय कर्मी थे. मधेपुरा और पूर्णिया जिले की सीमा रेखा गौशाला चौक के पास बी आर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल निदेशक मानव कुमार सिंह तोरण द्वार बनाकर अपने छात्र छात्राओं के साथ मानव श्रृंखला में खड़े दिखे.

मुरलीगंज हाट बाजार के पास चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया वही बेंगा पुल के पास कुछ दूर तक मानव श्रृंखला टूटी सी नजर आई.

मुरलीगंज स्टेट हाईवे 91 पर रघुनाथपुर मुखिया चंदन मंडल कुछ ग्रामीणों के साथ मानव श्रृंखला बनाते दिखे. वहीं दूसरी ओर स्टेट हाईवे 91 पर हरिपुर कला पंचायत की मुखिया डॉ लक्ष्मी स्कूली छात्र छात्राओं के साथ मानव श्रृंखला में खड़े दिखे. 

गौरतलब हो कि इस मानव श्रृंखला में प्राथमिक विद्यालय के नियोजित शिक्षक, आशा, साथ ही एक बड़ा जन समुदाय जो शराब बंदी होने के बावजूद शराब होम डिलीवरी से खफा थे, उन सभी का समर्थन आज की मानव श्रृंखला में नहीं दिखा।

मुरलीगंज में प्राइवेट स्कूल के छात्र-छात्राओं सहित सरकारी कर्मी और पदाधिकारी मानव श्रृंखला निर्माण में दिखे सजग मुरलीगंज में प्राइवेट स्कूल के छात्र-छात्राओं सहित सरकारी कर्मी और पदाधिकारी मानव श्रृंखला निर्माण में दिखे सजग Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 19, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.