डिलीवरी करने जा रहे शराब कारोबारी को घैलाढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना पुलिस ने मंगलवार को श्रीनगर पंचायत सरकार भवन के पास  शराब की होम डिलीवरी करने जा रहे बाइक पर  बिनोद यादव को 375 ml के 8 बोतल तथा 180 ml के 10 बोतल नंबर वन के हरियाणवी अंग्रेजी शराब और बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया.


घैलाढ़ पुलिस  को गुप्त सूचना मिला कि एक शराब कारोबारी मोटरसाइकिल से श्रीनगर से घैलाढ़ की  तरफ आ रहा है. सूचना  पाते ही थाना अध्यक्ष राजेश चौधरी रिजर्व पुलिस बल  के साथ सरकार भवन के पास पहुंच कर मोटरसाइकिल आने का इंतजार करने लगा । थोड़ी देर बाद एक मोटरसाइकिल आता दिखाई दिया. नजदीक आने पर मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया परंतु पुलिस बल को देखते ही मोटरसाइकिल चालक भागने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ा और तलाशी लिया गया तो झोला में  शराब बरामद हुआ. 

उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया और पूछताछ की तो कारोबारी अपना नाम बिनोद यादव  घर दयालपुर वार्ड नंबर 2 थाना गम्हरिया  बताया । वहीँ राजेश चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना पर  शराब करोबारी को गिरफ्तार किया गया है. इनके विरूद्ध केस दर्ज किया गया है और इसे जेल भेजा जा रहा है ।
डिलीवरी करने जा रहे शराब कारोबारी को घैलाढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार डिलीवरी करने जा रहे शराब कारोबारी को घैलाढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 25, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.