सुशासन दिवस के रूप में मनाई पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती

मधेपुरा जिला मुख्यालय के भाजपा नगर कार्यालय में भारत रत्न रत्न युगपुरुष पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। 


कार्यकर्ताओं ने उनकी तैलिय चित्र पर पुष्पांजली अर्पित करते हुये उन्हें नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष स्वदेश कुमार ने कहा कि अटल जी एक कुशल राजनीतिक जी के साथ साथ एक प्रखर कवि एवम वक्ता भी थे। उनकी कविता 'छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता' से हमें प्रेरणा लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि अटल जी के कार्यकाल में देश ने चौमुखी विकास किया था. अटल जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि अटल जी ऐसे शख्सियत थे जिनका लोहा विपक्षी आज भी मानते हैं। जनता आज भी उनके नेतृत्व क्षमता की कायल है।

महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीता राय ने कहा कि प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी अटल जी की बताई गई हर एक बातें हम सबों के लिए अनुकरणीय है. उनके नेतृत्व में देश ने एक नया मुकाम हासिल किया. 

मौके पर जिला उपाध्यक्ष त्रिभुवन मंडल, भाजपा महामंत्री दिलीप सिंह, विधि प्रकोष्ठ के ओम प्रकाश, तारणी ऋषिदेव, सुनील कुमार सिंह, कुमारी साबरमती, निभा झा, पुष्पलता यादव,मणींन्द्र दास,अभिषेक कुमार साह, मिथिलेश ऋषिदेव,किरण सिंह, लख्खी देवी,अर्चना कुमारी, पिंकी रजक, विधानसभा विस्तारक बद्री प्रसाद मंडल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष अंकेश गोप ने किया।
सुशासन दिवस के रूप में मनाई पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 25, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.