स्वायत्तशासी
संस्था युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के बैनर तले नेहरू युवा केंद्र
संगठन मधेपुरा से सम्बद्धता प्राप्त नवतरूण युवा क्लब खेरहो के सौजन्य से 3 दिवसीय
प्रखंड स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड के उत्क्रमित
मध्य विद्यालय खेरहो के परिसर में किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक सह पूर्व मंत्री
नरेन्द्र नारायण यादव ने फीता काटकर किया. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधायक
श्री यादव ने कहा कि इस प्रतियोगी दौर में छात्रों को मानसिक और शारीरिक रूप से
स्वस्थ रहने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी आवश्यक है.
खेल से हम सभी अनुशासन सीखते हैं. हमे चाहिए कि इस अनुशासन को अपनी दिनचर्या मे शामिल करें. सरकार विभिन्न खेलों में अच्छे प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों को नौकरी में आरक्षण दे दी है, जो खिलाड़ियों के हौसले को बढ़ाता है.
खेल से हम सभी अनुशासन सीखते हैं. हमे चाहिए कि इस अनुशासन को अपनी दिनचर्या मे शामिल करें. सरकार विभिन्न खेलों में अच्छे प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों को नौकरी में आरक्षण दे दी है, जो खिलाड़ियों के हौसले को बढ़ाता है.
इसके पूर्व राष्ट्रगान के धुन के साथ खेल
का आगाज किया गया. आयोजन कमिटि के अध्यक्ष कौशल किशोर भारती ने बताया कि इस आयोजन
मे वालीबॉल, कबड्डी, साइकिलिंग,
एथलेटिक्स
रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. वही पहले दिन के उद्घाटन मैच के वालीबॉल
प्रतियोगिता में खेरहो की टीम ने 3 सेट की प्रतियोगिता में औराय को 3-0 से हराकर
लीग मैच जीत लिया. अलबत्ता औराय टीम के खिलाड़ी खेल में काफी संघर्ष करते नजर आये.
जिसके कारण दर्शकों ने रोमांचित होकर खूब ताली बजाया। मगर जीत का सेहरा खेरहो के
नाम हीं बंधा.
मौके
पर बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव, जिप प्रतिनिधि मनोज यादव,
निर्णायक
प्यारे मोहन, शालीग्राम सिंह निषाद, योगेन्द्र प्रसाद सिंह,
जुबेर
आलम,
बिनोद
शर्मा,
उपसरपंच
रामोतार मेहता, उपमुखिया कैलाश रजक, अवधेश सिंह,
अरविन्द
कुमार,
एचएम
मुरलीधर मंडल, आयोजन कमेटी के अध्यक्ष कौशल किशोर भारती,
सचिव
मृत्युंजय कुमार, उपाध्यक्ष रत्नेश कुमार, कोषाध्यक्ष चतुर्भुज कुमार आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट:
अख्तर वसीम)
‘शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेल अत्यंत आवश्यक’: पूर्व मंत्री
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 22, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 22, 2016
Rating:
