मधेपुरा
जिले में जनवितरण प्रणाली के खाद्यान्न वितरण उत्सव के 21 से 25 अक्टूबर तक को ध्यान में रखते हुए सिंहेश्वर प्रखंड के निरिक्षण में डीएम के पहुंचने से हड़कंप मच गया.
जानकारी के अनुसार मघेपुरा के डीएम मो. सोहेल जब सबैला के पैक्स अध्यक्ष रघुनाथ यादव के जनवितरण के दूकान पर पहुंचे तो करीब-करीब सारे लोग जा चुके थे.
वहां से डीएम का कफिला आगे बढा तो एक व्यक्ति ने सबैला के ही डीलर जगदीश यादव के यहां अनाज कम देने की शिकायत की. शिकायत सुनते डीएम मो. सोहैल गाड़ी वापस घुमा कर जगदीश यादव के यहां पहुंच कर लोगों की समस्याओं को सुना और MO नरेश जयसवाल को डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया.
वहां से डीएम का कफिला आगे बढा तो एक व्यक्ति ने सबैला के ही डीलर जगदीश यादव के यहां अनाज कम देने की शिकायत की. शिकायत सुनते डीएम मो. सोहैल गाड़ी वापस घुमा कर जगदीश यादव के यहां पहुंच कर लोगों की समस्याओं को सुना और MO नरेश जयसवाल को डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया.
वहीं सिंहेश्वर बैरियर के पास चल रहे जनवितरण प्रणाली के डीलर के नही रहने पर नाराजगी जाहिर की तथा जनवितरण प्रणाली को सही करने और लाभुकों को सही वजन के साथ अनाज दिलाने में संवाददाताओं से सहयोग करने की बात कही.
(रिपोर्ट: डॉ. आई. सी. भगत)
जनवितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण, डीलर पर कार्रवाई के आदेश
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 22, 2016
Rating: