इंटर तथा मैट्रिक परीक्षा के कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न कराने में सफल मधेपुरा जिला प्रशासन 04 अप्रैल से जिला मुख्यालय के आठ परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली माध्यमिक परीक्षा के सफल संचालन के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार सभी केन्द्रों पर स्टेटिक दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावे परीक्षा केन्द्रों की निगरानी के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, एएसपी तथा सदर थानाध्यक्ष के अलावे गश्ती दल का भी गठन किया जाएगा. परीक्षा किसी भी हालत में कदाचारमुक्त, भयमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में आयोजित होगी. इस बात की जानकारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार निराला ने दी.
उधर जिला शिक्षा पदाधिकारी बद्री प्रसाद मंडल ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिले के विभिन्न संस्कृत विद्यालयों से कुल 5200 परीक्षार्थी बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड की ओर से 04 से 07 अप्रैल तक आयोजित होने वाली मध्यमा परीक्षा में सम्मलित होंगे. जानकारी के अनुसार शिवनंदन प्रसाद मंडल इंटर स्तरीय विद्यालय में 550, रास बिहारी उच्च माध्यमिक विद्यालय में 350, टीपी कालेजिएट उच्च माध्यमिक विद्यालय में 300, केशव कन्या उच्च माध्यमिक में 650, पीएस कालेज मधेपुरा में 1000 तथा टीपी कालेज परीक्षा केन्द्र पर 1250 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. इसके अलावे वेद व्यास इंटर कालेज परीक्षा केन्द्र पर 600 और गिरजा कपिलदेव उच्च विद्यालय में 500 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे.
(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)
संस्कृत बोर्ड की मध्यमा परीक्षा 04 अप्रैल से: 5200 परीक्षार्थी होंगे सम्मिलित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 27, 2016
Rating:

No comments: