फुलौत में नशामुक्ति जागरूकता की निकाली रैली

आगामी 1 अप्रैल से बिहार सरकार द्वारा शराब बंदी को लेकर नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में मधेपुरा जिला के फुलौत ओपी अध्यक्ष अमित कुमार,  आ0 संकुल म0 वि0 फुलौत के सभी शिक्षक, टोला सेवक तालीमी मर्कज स्वयं सेवक एवं गाँव के 500 सो से अधिक महिला पुरुषो ने भाग लिया, जिसमे प्रभात फेरी आदर्श संकुल म0 वि0 फुलौत से निकल कर ओपी फुलौत होते हुए ज्वालामुखी स्थान होते हुए उ0 म0 वि0 तियर टोला से मुख्य बाजार से दुर्गा स्थान होते हुए धुमावती स्थान से मस्जिद होते हुए म0 वि0 फुलौत में नुक्कड़ सभा में बदल गई. 
       इस मौके पर गोपाल पासवान शब्बीर आलम, परमेंद्र सिंह, शम्भू स्वर्णकार, बबलू रजक, परवीन पंडित, गिरीश कुमार, अनिल शर्मा, ओपी प्रभारी अमित कुमार, सभी सिपाही टोला सेवक, बैकुंठ रजक, शीला कुमारी रतन रजक एवं प्रेरणा कुमारी रानी, डा0 रामचलित्तर मेहता, सामाजिक कार्यकर्ता जय प्रकाश शर्मा, जुएब् अंसारी, अमित मेहता, सुमन यादव, रेहान अंसारी आदि मौजूद थे.
फुलौत में नशामुक्ति जागरूकता की निकाली रैली फुलौत में नशामुक्ति जागरूकता की निकाली रैली Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 27, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.