'ब्राईट एंजल्स स्कूल': जिला मुख्यालय में नए कॉन्वेंट का उद्घाटन

मधेपुरा जिला मुख्यालय में बेहतर निजी विद्यालयों की सूची में शुक्रवार को एक और नाम का इजाफा हुआ है.
    गुलजारबाग वार्ड नं. 20 में राज इन्फोटेक के पास खुले 'ब्राईट एंजल्स स्कूल' सीबीएसई पैटर्न पर आधारित है और स्कूल के निदेशक बिकु बिराड, प्राचार्या लक्ष्मी वर्मा, उप-प्राचार्या रूबी सिंह तथा टीम की निदेशिका सोनी घोष कहते हैं कि भले ही मधेपुरा में निजी विद्यालयों की संख्यां बहुत ज्यादा हो, पर हम पढ़ाई में पूरी गुणवत्ता के वायदे के साथ इस क्षेत्र में उतरे हैं. हमारे पास अनुभव है और सुयोग्य शिक्षकों की फ़ौज. स्कूल जहाँ बिलकुल सुरक्षित जगह पर है वहीं 1 से 8 तक के बच्चों घर से लाने और पहुंचाने के लिए हमने बंद वाहनों की व्यवस्था की है.
    जो भी हो, सरकारी विद्यालयों की खस्ता हालत के दौर में अभिभावकों के पास अपने नौनिहालों के भविष्य को संवारने के लिए अच्छे निजी विद्यालयों के अलावा कोई विकल्प भी नहीं बचता, पर निजी विद्यालयों में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हो तब ही इसकी सार्थकता है.
'ब्राईट एंजल्स स्कूल': जिला मुख्यालय में नए कॉन्वेंट का उद्घाटन 'ब्राईट एंजल्स स्कूल': जिला मुख्यालय में नए कॉन्वेंट का उद्घाटन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 12, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.