

जिला मुख्यालय में चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने

विदित हो कि सोमवार को कुमारखंड पीएचसी में एक युवक के ईलाज के दौरान ईलाज मे लापरवाही बरतने के आरोप में हंगामा हुआ था, जिसमें चिकित्सा प्रभारी के आवेदन पर थानाध्यक्ष महेश रजक ने कांड संख्या 12/16 दर्ज किया था और बताया गया कि पुलिस नामजद अभियुक्तों की खोज कर रही है.
बाद में चिकित्सकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने मधेपुरा के डीएम मो० सोहैल और एसपी कुमार आशीष से मुलाक़ात कर अपनी मांगें उनके सामने रखी. बताया गया कि अधिकारियों ने नियमानुसार जांचकर उचित कार्यवाही का भरोसा दिया.
पूरे घटनाक्रम में कुमारखंड थाना में बेलारी ओपी प्रभारी कृत्यानंद पासवान तथा 25 अज्ञात के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है. उधर मिली जानकारी के अनुसार निलंबित दारोगा कृत्यानंद पासवान ने भी रानीपटटी एपीएचसी की घटना को लेकर मधेपुरा के एस-सी/एस-टी थाने में डॉक्टर आदि के खिलाफ आवेदन दाखिल किया है.
(मधेपुरा टाइम्स टीम)
डॉक्टरों की हड़ताल से जनजीवन अस्तव्यस्त, हुआ दारोगा पर मुकदमा दर्ज
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 28, 2016
Rating:

No comments: