गणतंत्र दिवस पर चारों तरफ उमंग और उत्साह का माहौल हो तो फिर छोटे-छोटे बच्चे क्यों पीछे रहे? इन बच्चों की जब मस्ती भरी किलकारियां ग्रुप डांस के मौके पर गूंजने लगी तो फिर देखने वालों ने दाँतों तले अंगुली दबा ली.
जिला मुख्यालय के वार्ड नं. 18 स्थित प्ले स्कूल किड्जी के प्रांगण में छोटे-छोटे बच्चों ने गणतंत्र दिवस ग्रुप डांस और मस्ती कर मनाया. खूबसूरत दिख रहे बच्चे एक-दूसरे को भी देख रहे थे और पास खड़े मैम को भी, कि कहीं ये आज भी न डांट दे. पर सबों को हँसते-मुस्कुराते देख बच्चों का उत्साह बढता गया और फिर वे कई अन्य तरह के कार्यक्रम भी प्रदर्शित करने लगे. ग्रुप डांस, जन गण मन, अग्रेजी में भाषण से लेकर कई अन्य मनमोहक प्रदर्शन ने न सिर्फ स्कूल के शिक्षकों को अपने स्कूल की प्रगति के लिए संतोष दिलाने वाला था बल्कि मौजूद अभिभावक भी अपने बच्चों के आत्मविश्वास को देखकर कल्पना की दुनियां में डूबते-उतरते दिख रहे थे.
बताया गया कि स्कूल की स्थापना भी गणतंत्र दिवस के दिन ही हुई थी.
जिला मुख्यालय के वार्ड नं. 18 स्थित प्ले स्कूल किड्जी के प्रांगण में छोटे-छोटे बच्चों ने गणतंत्र दिवस ग्रुप डांस और मस्ती कर मनाया. खूबसूरत दिख रहे बच्चे एक-दूसरे को भी देख रहे थे और पास खड़े मैम को भी, कि कहीं ये आज भी न डांट दे. पर सबों को हँसते-मुस्कुराते देख बच्चों का उत्साह बढता गया और फिर वे कई अन्य तरह के कार्यक्रम भी प्रदर्शित करने लगे. ग्रुप डांस, जन गण मन, अग्रेजी में भाषण से लेकर कई अन्य मनमोहक प्रदर्शन ने न सिर्फ स्कूल के शिक्षकों को अपने स्कूल की प्रगति के लिए संतोष दिलाने वाला था बल्कि मौजूद अभिभावक भी अपने बच्चों के आत्मविश्वास को देखकर कल्पना की दुनियां में डूबते-उतरते दिख रहे थे.
बताया गया कि स्कूल की स्थापना भी गणतंत्र दिवस के दिन ही हुई थी.
इन बच्चों की मस्ती देखकर कौन नहीं झूमने लगे भला!
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 27, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 27, 2016
Rating:


No comments: