होली से पहले पुलिस की लगातार छापेमारी में मधेपुरा
जिले में अवैध शराब बड़ी मात्रा में बरामद हो रहे हैं. मधेपुरा के नए पुलिस कप्तान
आशीष भारती के निर्देश में हो रहे ‘स्पेशल ड्राइव’ भी रंग लाता दीख रहा है और विभिन्न मुकदमों से जुड़े
वारंटियों की भी गिरफ्तारी उन लोगों पर दवाब बनाने में सहायक हो रही हैं जिन्हें
कानून से भागे-फिरने की आदत रही है.
      मधेपुरा
पुलिस के 02 मार्च के विशेष अभियान में जहाँ कुल 26 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई
वहीँ जिले भर से कुल 121.960 लीटर अवैध देशी शराब भी बरामद किये गए हैं. अवैध शराब
की इतनी अधिक मात्रा में लगातार हो रही बरामदगी यह बताने के लिए काफी है कि जिले
में यह धंधा काफी दिनों से फल-फूल रहा था. जो भी हो, हर हाल में अक्सर लोगों की जन लेने वाला अवैध शराब का धंधा
बंद होना ही चाहिए.
(ए.सं.) 
अवैध शराब पर पुलिस का शिकंजा: फिर 122 लीटर शराब बरामद
 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
March 04, 2015
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
March 04, 2015
 
        Rating: 
       Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
March 04, 2015
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
March 04, 2015
 
        Rating: 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: