पेयजल एवं स्वच्छता सप्ताह: डीएम ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर जिला जल एवं स्वच्छता समिति मधेपुरा के द्वारा जिले के सभी पंचायत में स्वच्छता रथ आम लोगों को जागरूक करने का काम करेगी.
      कार्यक्रम का शुभारंभ आज मधेपुरा समाहरणालय परिसर में जिला जल एवं स्वच्छता समिति मधेपुरा के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी गोपाल मीणा ने प्रचार सामग्री से सुसज्जित जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर किया. जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को शुद्ध पेय जल की उपयोगिता एवं खुले में शौच की दुष्प्रथा तथा दुष्प्रभाव के बारे में भी जागरूक किया जाएगा.
      कार्यक्रम के दौरान गाँवों में उपयोग किये जाने वाले चापाकलों से सेम्पल भी इकठ्ठा किया जाएगा ताकि आर्सेनिक एवं फ्लोराइड दूषित चापाकलों को चिन्हित कर ठोस कदम उठाये जा सकें.  
पेयजल एवं स्वच्छता सप्ताह: डीएम ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना पेयजल एवं स्वच्छता सप्ताह: डीएम ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 18, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.