
मधेपुरा जिला मुख्यालय के बी० एन० मंडल
विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में आज मधेपुरा में शिक्षा के दधीची कहे जाने वाले
कीर्ति नारायण मंडल के जन्मशती समारोह का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम
का उदघाटन बी० एन० मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति डा० (प्रो०) विनोद कुमार ने किया
जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा० (प्रो०) रमेंद्र कुमार यादव ‘रवि’ थे.
डा०
अमोल राय कि अध्यक्षता तथा डा० नरेश कुमार के संयोजन में हुए इस कार्यक्रम में
वक्ताओं ने शिक्षा दधीची कीर्ति नारायण मंडल के शिक्षा के प्रति अविस्मरणीय योगदान
को याद करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला. कुलपति डा० विनोद कुमार ने साथ ही
शिक्षाविदों तथा आम लोगों से अपील की कि वे छात्रों को कॉलेज आने को प्रेरित करें
ताकि मधेपुरा की शिक्षा व्यवस्था में उनके द्वारा लाये जा रहे सुधारात्मक प्रयास
का लाभ विश्वविद्यालय के छात्रों को मिल सके.
कार्यक्रम
में इप्टा तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रसुत किया गया
और लोक गायिका रेखा यादव के स्वागत गान को लोगों ने खूब सराहा.
कार्यक्रम
में विशिष्ट अतिथि डा० जे० पी० एन० झा, प्रति-कुलपति, डा० के० के० मंडल, पूर्व
प्रति-कुलपति, डा० के० पी० सिंह, कुलसचिव, डा० भूपेन्द्र नारायण यादव ‘मधेपुरी’ समेत सैंकड़ों लोगों की उपस्थिति
महत्वपूर्ण रही.
मनाया गया कीर्ति नारायण मंडल जन्मशती समारोह
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 18, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 18, 2015
Rating:

No comments: