जदयू में हो रहे घमासान के बीच दशकों से जदयू का
दामन थामे मधेपुरा नगर परिषद् के पूर्व चेयरमैन विजय कुमार बिमल ने जदयू को अलविदा
कह दिया है.
कभी
जदयू में सक्रिय भूमिका निभाने वाले मधेपुरा नगर परिषद् के पूर्व मुख्य पार्षद ने
आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आज जदयू में सत्ता के लिए चल रहे घमासान से वे
आहत हैं. जदयू जबतक भाजपा के साथ थी तब तक बिहार का काफी विकास हुआ था. कोसी में
समस्याओं की बाढ़ है और इन समस्याओं को देखने वाला आज कोई नहीं है. अब भाजपा ही
कोसी का सही विकास कर सकती है.
विजय
कुमार बिमल ने अपने अगले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि परसों वे हजारों
कार्यकर्ताओं के साथ पटना में भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सुशील मोदी, नन्द
किशोर यादव और प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय के सामने भाजपा की सदस्यता ग्रहण
करेंगे.
नगर परिषद् के पूर्व चेयरमैन विजय ने छोड़ा जदयू का साथ: होंगे भाजपा में शामिल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 07, 2015
Rating:

No comments: