मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड के तिलकोरा नहर पुल
के समीप शुक्रवार की रात्रि करीब 01:30 बजे गुप्त सूचना के आधार पर मुरलीगंज पुलिस
ने कालाबाजारी के लिए जा रहें जन वितरण प्रणाली का 80 बोरा चावल जब्त कर लिया.
मिली जानकरी के अनुसार महिंद्रा
ट्रैक्टर (BR 43 G 3255) के चालक गणेशी ऋषिदेव के द्वारा बताया गया कि
ट्रैक्टर वृन्दावन निवासी पीडीएस विक्रेता नित्यानंद यादव का है. गिरफ्तार चालक ने
बताया कि यह चावल अरार निवासी व्यवसायी राजीव कुमार के द्वारा खरीदा गया. इस संबंध
में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नागेश्वर प्रसाद मंडल के द्वारा जांचोपरान्त जब्त किये
गए चावल को एफसीआई का बताया गया.
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने
बताया कि कुल तीन व्यक्तियों के विरूध मामला दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा
गया है तथा शेष दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अनुसंधान जारी है.
मुरलीगंज में कालाबाजारी का 80 बोरा चावल जब्त
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 07, 2015
Rating:

No comments: