मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में एक
सिनेमा हॉल से डायनेमो चोरी करने वाले दो चोरों को आज मुरलीगंज पुलिस ने गिरफ्तार
करने में सफलता हासिल कर ली है.
मधेपुरा
के एसपी आशीष भारती ने आज दोनों आरोपियों को प्रस्तुत करते हुए जानकारी दी कि इसी
16 फरवरी को मुरलीगंज के सिनेमा हॉल से रात में डायनेमो की चोरी कर ली गई थी. उसके
पूर्व भी मुरलीगंज में कई चोरियां हुई थी. इसके बाद इन चोरों के गिरोह को पकड़ने के
लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया था. मुरलीगंज थाना के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार
मुकेश के नेतृत्व में टीम ने दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ाये गए रहटा निवासी
मो० कमरूल उर्फ कोको मियां और स्थानीय जयरामपुर के सुमन कुमार से अन्य चोरियों के
सुराग हासिल होने की सम्भावना है.
एसपी
आशीष भारती ने कहा कि त्वरित कार्यवाही कर सफलता हासिल करने वाली इस पूरी पुलिस
टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.
त्वरित कार्यवाही कर पुलिस ने डायनेमो चोर को पकड़ा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 20, 2015
Rating:

No comments: