
जिले
में टीवीएस मोटरसाइकिल तथा स्कूटी के अधिकृत विक्रेता ऋषभ टीवीएस ने भी ग्राहकों
को महाशिवरात्रि मेले के अवसर पर खास सुविधा देने के लिए मेले में स्टॉल लगाया.
स्टॉल का उदघाटन मधेपुरा नगर परिषद् के मुख्य पार्षद डॉ० विशाल कुमार बबलू ने कल
किया. कई वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में हुए उदघाटन के बाद ऋषभ टीवीएस के
प्रोप्राइटर पुष्पेन्द्र कुमार पप्पू ने बताया कि मेले के स्टॉल में कई नए मॉडलों
पर भी खास छूट की भी व्यवस्था की गई है और यह विशेष सुविधा मेले तक के लिए ही सीमित
है.
ऋषभ टीवीएस ने भी लगाया सिंहेश्वर मेला में स्टॉल: विशेष ऑफर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 21, 2015
Rating:

No comments: