घटना
में बारे में मधेपुरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती जिला मुख्यालय के
गुलजारबाग वार्ड नं. 20 के निवासी विक्रम कुमार ने बताया कि शाम के करीब 06:30 बजे
जब वह जिला मुख्यालय स्थित रासबिहारी स्कूल के मैदान में बैठा था तो आशीष, अभिषेक,
अंशु और एक अज्ञात ने उसे चारों तरफ से घेर लिया और उस पर रॉड से प्रहार करना शुरू
कर दिया. उनलोगों ने उसका मोबाइल छीन लिया और फिर सर पर आशीष ने चाकू दे मारा. बाद
में लोगों ने किसी तरह उसे अस्पताल पहुंचाया.
घटना के
कारण के बारे में विक्रम ने बताया कि आशीष नाम का लड़का उसकी बहन का पीछा करता था.
उसने उस लड़के को समझाया था और इसी गुस्से में बदला लेने की नीयत से उसने उसे चाकू
मार दिया.
अस्पताल
में मधेपुरा पुलिस पहुँच चुकी थी और घायल से पूछताछ कर रही थी.
मधेपुरा में रासबिहारी मैदान में युवक को घेरकर चाकू मारा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 10, 2015
Rating:

Aisa nahi hona chahiye tha
ReplyDelete