जिला मुख्यालय के वार्ड नं. 5 में जब दो चोर पकड़े गए
और लोगों ने दोनों चोर की जमकर धुनाई कर दी.
मिली
जानकारी के मुताबिक़ अहले सुबह चोर जैसे ही एक घर में घुसे घरवालों ने उन्हें देख
लिया. सबों ने मिलकर चोर को पकड़ लिया और जमकर पीटा. चोरों ने अपनी गलती स्वीकार कर
ली पर बताया गया कि एक चोर पहले उसी घर में किराया में रहता था.
चोरों
के नाम शशिराज तथा दीपक कुमार बताए गए हैं. दोनों चोरों की उम्र 18 वर्ष के आसपास
थी. चोरी के आरोपी दोनों युवक अत्याधुनिक किस्म के जींस-टीशर्ट पहने थे और दोनों
ने ‘फ्रेंडशिप बैंड’ पहन रखी थी. माना जा रहा था
दोनों ने सुख-दुःख में साथ रहने की कसम खाई थी और आज दुःख की धड़ी में दोनों की
साथ-साथ घुनाई हुई. दोनों ने साथ-साथ ही गलती न दुहराने की कसम खाई.
आधुनिक वेशभूषा और ‘फ्रेंडशिप बैंड’ वाले चोरों की हुई जमकर धुनाई
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 02, 2014
Rating:

No comments: