|नि० सं०|02 दिसंबर 2014|
वर्ष 2009 में हुई किरण पब्लिक स्कूल के संस्थापक
जयप्रकाश यादव की हत्या के मामले में एक आरोपी रणधीर यादव ने पांच वर्षों के बाद
न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. रणधीर यादव को आत्मसमर्पण के बाद न्यायिक
हिरासत में भेज दिया गया है.
मिली
जानकारी के मुताबिक़ 20 जून 2009 को मधेपुरा के किरण पब्लिक स्कूल के संस्थापक
जयप्रकाश यादव की हत्या रात के करीब दस बजे उनके घर के पास ही अपराधियों ने गोली
मारकर कर दी थी. मृतक जयप्रकाश यादव के भाई रत्नेश कुमार के द्वारा दर्ज कराये गए
मुक़दमे (मधेपुरा थाना कांड संख्यां. 247/2009, जीआर नं. 903/2009) के आधार पर
पुलिस ने पारस कुमार, श्याम किशोर दास उर्फ कीस्टो दास उर्फ बीएमजी, चंद्रमणि उर्फ
छोटू, अजय राज उर्फ ललटू तथा रणधीर यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया था.
न्यायालय
में दर्ज कराये गए बयान (सत्रवाद संख्यां 188/2009) में स्व० जयप्रकाश यादव की
पत्नी ने उनकी हत्या की वजह जमीन सम्बन्धी विवाद बताया था.
2009 के चर्चित जयप्रकाश हत्याकांड में रणधीर यादव का आत्मसमर्पण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 02, 2014
Rating:

No comments: