मगर मैकदा तो मेरी बस्ती के,
कई घर पी गए.”
पूर्णियां जिले के मधुबनी टीओपी के अंतर्गत यादव टोली में अफरा-तफरी मची हुई है. इस अफरातफरी की वजह एक
व्यक्ति के
मौत की नींद में हमेशा के लिए सो जाना है. मौत की नींद सोने वाले
युवक के परिजन चीत्कार मारकर
रो रहे हैं.
दरअसल ये शख्स विजय कुमार दूध
बेचकर घर वापस आया था और शराब भी की रखी थी. इसे शराब पीने की और तलब थी लिहाजा अपनी पत्नी से शराब खरीदने के लिए
रुपये की डिमांड किया था. इसकी शराबखोरी की आदत से परेशान हो चुकी पत्नी ने रुपये नहीं दिए तो विजय ने घर में तांडव मचाना शुरू कर दिया. घर के सामान की तोड़- फोड़ की और फिर जब पत्नी ने ऐसा करने से मना किया
तो विजय ने कमरे को बंद कर साड़ी से बने फंदे में खुद को लटका लिया और खुदकुशी कर
ली. जब तक परिजनों को इस घटना का पता चलता विजय स्वर्ग सिधार चुका
था. मौके पर पहुंची स्थानीय
थाने की पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है.
दूध बेचनेवाले ने शराब के लिए कर ली आत्महत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 20, 2014
Rating:

No comments: