

सुपौल जिले के बलुआ बाजार स्थित हाईस्कूल परिसर में मुख्यमंत्री
जीतन राम मांझी ने गुरूवार को विभिन्न प्रकार के 190 करोड की राशि के योजनाओं व पूर्ण
योजनाओं का उदघाटन रिमोट दबाकर कर किया, जिसमें प्रमुख रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य
केंद्र भवन,
ग्रामीण
पाईप जलापूत्ति योजना व यमुना देवी राजकीय पशु चिकित्सालय शामिल है. इस मौके पर बलुआ
बाजार को प्रखंड बनाने व कन्या उच्च विद्यालय स्थापना की मांग पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.
जगन्नाथ मिश्र ने रखी. इसके बाद सीएम मांझी ने बलुआ को प्रखंड बनाने की घोषणा की,
जिसका
स्वागत स्थानीय लोगों ने करतल ध्वनि से किया. समारोह में उपस्थित मंचासीन अतिथियों
का शॉल व बुके भेंट कर स्वागत किया गया. इस मौके पर सीएम जीतन राम मांझी, वित्त मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्रा, पूर्व सीएम डॉ. जगन्नाथ मिश्र, विधायक अनिरूद्ध प्रसाद यादव, सुजाता देवी, अमला देवी, ऋषि मिश्रा, डीएम एल पी चौहान, एसपी पंकज कुमार राज, जिप अध्यक्ष अंजू देवी, एमएलसी विनोद सिंह, डॉ. रणधीर कुमार राणा, अमर कुमार चौधरी, युगल किशोर अग्रवाल, ओमप्रकाश यादव सहित दर्जनों प्रशासनिक
पदाधिकारी व सैकडों स्थानीय लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का स्वागत भाषण विधान पार्षद
विजय मिश्र व मंच संचालन प्रवीण कुमार ने किया.
इससे पूर्व मुख्यमंत्री बीरपुर हवाई अड्डे पर उतरे जहाँ
उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके
लिए सड़क मार्ग से बलुआ बाजार गए जहाँ
उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के घर खाना खाया.
No comments: