गुरूवार की सुबह उन कई बारातियों के लिए अशुभ साबित
हुई जिन्होंने रात में शादी की खुशियाँ मनाई थी. मधेपुरा प्रखंड के गणेश स्थान के
पास इन बारातियों को लेकर चली आ रही ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई और पांच लोग बुरी
तरह जख्मी हो गए.
गणेश स्थान के पास खड़ी एक ट्रक
के अंदर तेज गति से बारातियों के लेकर आती ऑटो घुस गई जिससे ऑटो में सवार पांच लोग
गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में अरार सुखासन से एक शादी समारोह से लौट रहे
सीताराम ठाकुर, गोपाल यादव, अजय यादव, बिजेन्द्र यादव तथा ड्राइवर विकास कुमार
शामिल हैं.
घायलों
को एक अन्य बारात से लौट रहे धुरगाँव के मिथिलेश यादव, जयकांत यादव, राजीव सिंह
तथा राजेश जायसवाल ने सदर अस्पताल मधेपुरा पहुंचाया जहाँ उनकी हालत गंभीर है.
खड़ी ट्रक के नीचे घुस गई तेज गति में ऑटो, बारात से लौट रहे पांच घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 05, 2014
Rating:

No comments: