होली मे शान्ति व्यवस्था बहाली के लिए पुलिस सक्रिय: 215 पाउच अवैध देशी शराब बरामद

|अख्तर वसीम|16 मार्च 2014|
कल जिले मे होली के मद्देजनर विभिन्न थानों मे जहाँ शान्ति समिति की बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं और होली में प्रशासन ने असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर बनाये रखने को तत्पर दिख रही है, वहीँ जिले की पुरैनी पुलिस ने 215 पाउच देशी शराब बरामद कर अपनी तत्परता दिखाई है.
      प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ थानाक्षेत्र के कुरसंडी गाँव का परमांनद मंडल सायकिल पर एक बोरे मे 215 पाउच देशी शराब लेकर कल की होली मे बेचने लिए जा रहा था. पुरैनी पुलिस को जैसे ही इस बात की गुप्त सूचना मिली थानाध्यक्ष सुनील कुमार, सीओ सैयद जस्रूल होदा तथा बीडीओ निर्मल कुमार ने फ़ौरन छापेमारी कर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास परमानंद मंडल को 215 पाउच देशी शराब बरामद किया. प्रत्येक पाउच का वजन 400 ग्राम था.
      प्रखंड प्रशासन की टीम ने फिर एक अलग छापेमारी मे 81 बोतल विदेशी शराब की बोतलें भी बरामद की. पुरैनी पुलिस और अधिकारियों की लगातार छापेमारी से इलाके में अवैध देशी तथा विदेशी शराब बेचने वालों मे हडकंप का माहौल है.
होली मे शान्ति व्यवस्था बहाली के लिए पुलिस सक्रिय: 215 पाउच अवैध देशी शराब बरामद होली मे शान्ति व्यवस्था बहाली के लिए पुलिस सक्रिय: 215 पाउच अवैध देशी शराब बरामद Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 16, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.