|मुरारी कुमार सिंह|16 मार्च 2014|
जिला मुख्यालय स्थित इप्टा के कार्यालय मे होली के
आगमन पर आयोजित एक कार्यक्रम में मधेपुरा के बुद्धिजीवियों और इप्टा से जुड़े
रंगकर्मियों ने जमकर होलिकोत्सव 2014 मनाया.
कार्यक्रम
मूर्खाधिराज आदि की उपाधि से लोगों को नवाजा गया. पर इस कार्यक्रम का सबसे मनोरंजक
पहलू मधेपुरा के कवियों, साहित्यकारों आदि के द्वारा प्रस्तुत की गई हास्य कविता
रही. मौके पर होली का अवसर देखते हुए कवियों ने नेताओं पर भी खूब कविता की. एक
कविता के कुछ अंश इस प्रकार हैं-
‘पांच साल तक सबने मिलकर घड़ा पाप
का भर डाला,
पैर पकड़ने हाथ जोड़ने का मौसम अब
आया है,
हवा को अपनी ओर मोड़ने का मौसम अब आया है.
कल जिसको गाली देते थे आज गले से लगा रहे,
चेहरे पर कुछ नया ओढ़ने का मौसम अब आया है.’
भारतीय जन नाटी संघ (इप्टा) के द्वारा आयोजित इस
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से डा० अमोल राय, डा० भूपेंद्र नारायण यादव ‘मधेपुरी’ डा० सचिंद्र महतो, डा० श्यामल
किशोर यादव, डा० सिद्धेश्वर कश्यप, डा० जवाहर पासवान, दशरथ सिंह, एम्. के. मशाल, ई०
प्रभाष, रमण कुमार आदि मौजूद थे.
इप्टा के कार्यक्रम के वीडियो का कुछ अंश देखें. यहाँ क्लिक करें.
‘पांच साल तक सबने मिलकर घड़ा पाप का भर डाला’: बोलू एमपी जी, जोगीरा सारा रा रा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 16, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 16, 2014
Rating:

No comments: