मधेपुरा जिले के बासु फाउन्डेशन ने गत 12 जनवरी से
जो वृद्धों के बीच कम्बल बांटने का सिलसिला शुरू किया है वो अभी लगातार जारी है.
सोमवार की रात में बासु फाउन्डेशन के अधिकारी और कर्मचारी सर्द रात को देखते हुए मधेपुरा
के रेलवे स्टेशन पहुंचे. रेलवे स्टेशन पर कई जगह लोग ठंढ से काँप रहे थे.
प्लेटफॉर्म हो या एटीएम के सामने की जगह या फिर रिजर्वेशन काउंटर के पास, सभी जगह
कई लोग ठंढ से ठिठुरते दिख रहे थे.
बासु
फाउन्डेशन के लोगों ने सभी जरूरतमंदों के शरीर को कम्बल से ढँक कर उनकी पीड़ा कम करने का
प्रयास किया. लोग जहाँ अचानक ठंढ से शरीर को बचाने का उपाय देखकर संतुष्ट हो रहे
थे वहीं संस्था के निदेशक राहुल कुमार बसु ने कहा कि उनका यह कार्यक्रम अब गाँवों
की भी रूख कर चुका है. समाज के अभावग्रस्त लोगों की मदद हर व्यक्ति का कर्त्तव्य
होना चाहिए.
बासु फाउन्डेशन का जारी है वृद्धों में कम्बल बांटने का सिलसिला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 15, 2014
Rating:
No comments: