|मुरारी कुमार सिंह|14 जनवरी 2014|
सावधान ! यदि आप मधेपुरा के जिला समाहरणालय के परिसर
में घुस रहे हैं और आपके साथ में वाहन है तो आपको अब कुछ अधिक ही सतर्कता बरतने की
जरूरत है. यदि बिना वाहन के हैं तो याद रखिये की आपकी हर हरकतें तो सीसीटीवी कैमरे
में कैद हो ही रही है, पर यदि आपके साथ वाहन हैं तो आपको हर वक्त तैयार रहना होगा.
क्योंकि
समाहरणालय परिसर में कभी भी आपकी वाहन की चेकिंग की जा सकती है और वाहन के कागजात
में यदि कोई कमी पाई जाती है तो आपको अर्थदंड लगाया जा सकता है.
नए
जिलाधिकारी गोपाल मीणा के आने के बाद कई बार एमवीआई ने अचानक समाहरणालय के मुख्य
द्वार को बंद करवा कर परिसर के अंदर के वाहनों की जांच करनी शुरू कर दी है. वाहन
में यदि किसी प्रकार के कागजात की कमी होती है तो यहाँ परिवहन विभाग जमकर फाइन भी
वसूलती है.
तो हो
जाइये सावधान, यदि आपके वाहन में किसी कागजात की कमी है तो कम से कम समाहरणालय या
आसपास तो वाहन न ही खड़ी करें वर्ना हो सकते हैं आपके जेब ढीले. वैसे भी वाहन के कागजातों को दुरुस्त रखने में ही आपकी भलाई है क्योंकि पूरे जिले में हो सकती है कभी वाहनों की जांच.
सावधान! वाहन लेकर समाहरणालय जा रहे हैं तो...
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 14, 2014
Rating:

No comments: