मधेपुरा जिला मुख्यालय के केशव कन्या हाई स्कूल में जिला
स्तरीय पुस्तक मेला का आयोजन किया गया है. यह मेला आज से प्रारम्भ होकर कल तक लगा
रहेगा. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तत्वाधान में आयोजित इस मेले का
उदघाटन आज मधेपुरा के जिलाधिकारी गोपाल मीणा ने किया.
उदघाटन
के बाद छात्रों और अभिभावकों की एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा
कि अभिभावक वैसी किताबें खरीदें जो उनके बच्चों के लिए सदुपयोगी हो. उन्होंने इस
पुस्तक मेले में आये हुए पब्लिशर से पुस्तक खरीदने वालों को अधिक से अधिक
डिस्काउंट देने की अपील करते हुए यह भी कहा कि वे कुछ किताबें यहाँ स्कूल की
लाइब्रेरी में दान करते हुए भी जाएँ. जिलाधिकारी ने लोगों से कहा कि किताबें हमें
बहुत कुछ सिखाती हैं. यहाँ के कई हॉस्टलों में भी वे किताबें उपलब्ध कराएँगे ताकि
छात्रों को सुविधा मिल सके.
इस अवसर
पर शिक्षा पदाधिकारी मोतीउर्रहमान, डीपीओ स्थापना विनायक पाण्डेय, डीपीओ माध्यमिक
विनायक मिश्र, माध्यमिक शिक्षा संघ के अध्यक्ष डा० शांति यादव, केशव कन्या हाई
स्कूल की प्राचार्या विभा कुमारी समेत बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. मौके
पर कई तरह की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया.
[A Book Fair organized in Madhepura}
मधेपुरा में लगा जिला स्तरीय पुस्तक मेला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 15, 2014
Rating:
No comments: