![]() |
(फ़ाइल फोटो) |
|विकास आनन्द|03 दिसंबर 2013|
मधेपुरा-मुरलीगंज के बीच रेल परिचालन अविलम्ब चालू किए
जाने की मांग को लेकर 5 दिसम्बर 2013 से मुरलीगंज रेलवे स्टेशन परिसर में आमरण अनशन की
तैयारी कर ली गई है. इस बावत आज दिन में रेल संघर्ष समिति मुरलीगंज ने एक बैठक आयोजित
की. बैठक में सदस्यों ने निर्णय लिया कि आमरण अनशन के तीन दिनों बाद भी यदि रेल परिचालन
चालू नही हुआ तो चौथे दिन बाजार बंद कर रोड जाम किया जाएगा.
रेल संघर्ष समिति मुरलीगंज की बैठक
में रेल प्रशासन पर क्षोभ व्यक्त किया गया और कहा गया कि रेल प्रशासन इस क्षेत्र के
लाखों लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. बैठक में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के
प्रति भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा गया कि कुसहा त्रासदी 2008 के बाद मधेपुरा-पूर्णियां के
बीच बंद हुए रेल परिचालन को 5 वर्षो बाद भी चालू करवाने को लेकर आज तक गंभीर प्रयास नही किए
है. लेकिन आज जब मधेपुरा-मुरलीगंज के बीच आमान परिवर्तन कार्य पूरा होने के बाद रेलवे
के रेल सुरक्षा आयुक्त ने निरीक्षण की प्रक्रिया पूरी करने के बाद रेल परिचालन की स्वीकृति
दे दी है तो रेल परिचालन चालू होने में आखिर क्यों विलम्ब हो रहा है? साफ़ है कि जन
प्रतिनिधियों ने अपनी जिम्मेवारी यहाँ की जनता के प्रति पूरी नहीं की है.
आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में वार्ड
पार्षद पुष्पा मिश्र, वार्ड पार्षद ललिता आनंद, वार्ड पार्षद पूनम देवी, वार्ड पार्षद अंजना देवी,
वार्ड पार्षद विजय
कुमार यादव, श्याम ठाकुर, उपेन्द्र आनंद, भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेष कुमार सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष रुद्र नारायण यादव, प्रवेष यादव, भाजयूमों नगर अध्यक्ष मनोज
कुमार भगत, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष डिम्पल पासवान, हेल्प लाईन अध्यक्ष संजय सुमन,
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के
सचिव जय कुमार भगत, बिनोद वाफना, विकास कुमार भगत, मंटू झा विद्रोही, कौशलेन्द्र यादव, अशोक यादव, नटवर अग्रवाल, राहुल यादव, रोहन मिश्रा, कन्हैया जयासवाल,
डा.अरविंद भगत,
अमलेश यादव,
अप्पू यादव,
पप्पू चौधरी,
रविन्द्र कुमार भगत,
गौतम यादव,
चंचल यादव,
भाष्कर यादव आदि मौजूद
थे, जबकि बैठक की अध्यक्षता उद्भव-एक प्रयास के संरक्षक बाबा दिनेश मिश्र तथा संचालन
युवाशक्ति के प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत यादव ने द्वारा की गई.
अब मुरलीगंज में रेल को लेकर आमरण अनशन की तैयारी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 03, 2013
Rating:

No comments: