‘जेब गरम, बिल हजम’: एसडीओ कार्यालय पर भाकपा का जबरदस्त धरना

|मुरारी कुमार सिंह|03 दिसंबर 2013|
पंचायत स्तर पर क्रय केन्द्र खोलकर समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदने, डीजल अनुदान के द्वितीय एवं तृतीय किस्त की राशि का भुगतान शीघ्र करने, किसानों को सस्ते दर पर खाद, बीज, डीजल एवं ऋण मुहैया करने, सभी गलत बिजली बिल रद्द करने, सभी भूमिहीन को बासगीत पर्चा देने, मनरेगा, इंदिरा आवास, केसीसी, जनवितरण प्रणाली समेत तेरह सूत्री मांगों को लेकर आज भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मधेपुरा अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष रोषपूर्ण धरना दिया.
      भाकपा के वरीय नेता कामरेड टूकेंद्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित धरना में भाकपा जिला मंत्री प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि किसानों एवं मजदूरों के प्रति किसान पूरी तरह से लापरवाह है और जनता की समस्याओं को पूरी तरह नजर अंदाज किया जा रहा है. बिजली बिल में मामले में इस प्रदर्शन में एक अलग स्लोगन कहा गया, जेब गरम, बिल हजम.
      धरना को भाकपा के वरीय नेता कामेश्वर यादव, रमण कुमार, शैलेन्द्र कुमार, विद्याधर मुखिया, वीरेंद्र नारायण सिंह, शंभू क्रान्ति समेत कई अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया.
‘जेब गरम, बिल हजम’: एसडीओ कार्यालय पर भाकपा का जबरदस्त धरना ‘जेब गरम, बिल हजम’: एसडीओ कार्यालय पर भाकपा का जबरदस्त धरना Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 03, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.