|ओमप्रकाश|03 दिसंबर 2013|
मधेपुरा जिला मुख्यालय के समाहरणालय परिसर में स्थित
उद्योग भवन में कार्यरत प्रधान लिपिक को एक धमकी भरा फोन आया है जिसमें अज्ञात अपराधी
ने कहा है कि आपके बेटे सुमंत को शाम के छ: बजे गोली मार दी जायेगी. प्रधान लिपिक को यह फोन
उस समय आया जब वे कार्यालय में अपना काम निबटा रहे थे. प्रधान लिपिक सुभाषचंद्र स्वर्णकार
ने बताया कि जिस मोबाइल से उन्हें यह कॉल आया उसका नंबर 08860237335 था.
मधेपुरा
पुलिस को इस धमकी भरे कॉल कि सूचना दे दी गई है. उधर धमकी मिलने से श्री स्वर्णकार
का पूरा परिवार दहशत में है.
“आपके बेटे को छ: बजे शाम में गोली मार दी जायेगी”
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 03, 2013
Rating:

No comments: