|राजीव रंजन|15 जुलाई 2013|
जिले के शंकरपुर थानाक्षेत्र के वार्ड नं.13 में एक
झोला छाप डॉक्टर ने अपने एक 70 साल के पड़ोसी को इस तरह पीटा कि पड़ोसी को अस्पताल
में भर्ती होकर इलाज कराना पड़ गया.
      घटना कल
शाम के 5 बजे की है जब श्यामसुन्दर गुप्ता अपने पुराने घर पर कुछ काम कर रहे थे.
उसी समय पड़ोसी देवेन्द्र साह, राजकुमार साह तथा झोला छाप डॉक्टर के.डी. साह वहां
पहुंचे और श्यामसुन्दर गुप्ता को घर खाली करने यह कह कर कहा कि तुम्हारे बासडीह की
जमीन का नक्शा हमारे नाम से बन गया है, अब तुम इस जमीन और घर को छोड़ दो.
श्यामसुन्दर गुप्ता ने इसका विरोध किया तो तीनों ने मिलकर वृद्ध श्यामसुन्दर
गुप्ता की बुरी तरह पिटाई कर दी. घायल श्यामसुन्दर साह को जहाँ इलाज के लिए
अस्पताल भेजा गया वहीँ तीनों आरोपी को देर शाम तक थाने पर रखे जाने की सूचना है.
झोला छाप डॉक्टर ने पीट कर किया पड़ोसी को जख्मी
 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
July 15, 2013
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
July 15, 2013
 
        Rating: 
       
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: