|संजय कुमार| 10 मई 2013|
मधेपुरा में विकलांग मानसिकता के एक 18 वर्षीय युवक
के एक 6 वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. घटना
मुरलीगंज थानाक्षेत्र के गंगापुर की है. मुरलीगंज थाना में दर्ज
एफआईआर (मुरलीगंज थाना कांड संख्यां 55/2013, दिनांक 09.05.2013) में मासूम बबीता
(बदला नाम) के पिता मनोज मंडल ने आरोप लगाया है कि गुरूवार के दोपहर जब वह खेत में
घास काटने बेटी को लेकर गया तो मेड पर खड़ी बबीता को गाँव के ही 18 वर्षीय रूपेश
कुमार पंडित गोद में उठाकर दुष्कर्म की नीयत से बगल के खेत में ले जाने लगा. बबीता
के चिल्लाने पर अगल-बगल खेत में काम कर रहे लोग दौड़े तो रूपेश बबीता को छोड़कर भाग
खड़ा हुआ.
मामला दर्ज
कर लिया गया है और पुलिस अनुसंधान में जुट गई है. आरोपी फरार बताया जाता है.
6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास, मामला दर्ज
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 10, 2013
Rating:

No comments: