आर्मी के जवान अभिमन्यू कुमार के लिए आज सुबह का दिन
मनहूस साबित हुआ जब उनकी मोटरसायकिल कुहासे के कारण एक बस के अंदर जा घुसी. घटना
साढ़े छ: बजे सुबह की है जब गम्हरिया प्रखंड के कटैया गाँव के अभिमन्यू एक संबंधी
के साथ निजी कार्य से मधेपुरा से सहरसा जा रहे थे. मधेपुरा प्रखंड के ही गणेशस्थान
के पास कुहासे के कारण उनकी मोटरसायकिल सामने से आ रही बस रुकवंती ट्रेवल्स से जा
टकराई और मोटरसायकिल बस के निचले हिस्से में जा घुसी. भयानक आवाज सुनकर आसपास के
लोग दौड़े और बस के नीचे से दोनों घायल सवारों को निकाला. मोटरसायकिल चालक अभिमन्यू
की स्थिति दुर्घटनास्थल पर ही अत्यंत नाजुक दिख रही थी तथा सड़क पर काफी मात्रा में
खून बिखरे हुए थे. दोनों को ग्रामीणों ने सदर अस्पताल मधेपुरा पहुँचाया जहाँ आर्मी
में नौकरी कर रहे अभिमन्यू की मौत हो गयी. एक अन्य घायल को हड्डी के डॉक्टर के पास
ले जाया गया है जिसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी गयी है.
मोटरसायकिल जा घुसी बस के अंदर: आर्मी के जवान की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 14, 2012
Rating:

No comments: