सर्कस बन रहा मेले का मुख्य आकर्षण

  वि० सं०/२० फरवरी २०१२
सिंघेश्वर मेला सज-धज कर तैयार है.इस बार का मेला निश्चित ही पिछले कई मेले से बेहतर होने की उम्मीद रखे हुए है.दुकानों की भरमार है तो कई तरह के प्रदर्शन भी इस बार लोगों के मनोरंजन का बड़ा आकर्षण बन सकता है.झूले के अतिरिक्त जहाँ तीन-तीन थियेटर लोगों के रात के मनोरंजन के लिए अपने जलवे बिखेरने के लिए तैयार है,वहीं मौत का कुआं व अन्य प्रदर्शनों की तरफ भी लोगों के पैर बरबस खींचे चले जा रहे हैं.पर इस बार मेले का मुख्य आकर्षण मेले में आया मरियम सर्कस है जिसमे कलाकारों के करतबों को देखकर लोग अचंभित हो रहे हैं.कभी आग खाता युवक तो कभी रस्सी पर चलती लड़की लोगों को हैरत में डाल रहे हैं.गोले में तेजी से मोटरसायकिल चलाते युवक को देखकर लोग दांतों तले अंगुली दबाने को विवश हैं तो शरीर को रबर की तरह घुमा लेती लड़की को देख लोग तालियाँ बजने लगते हैं.लोगों की भीड़ भी यहाँ काफी जमा हो रही है.अधिकाँश लोगों का ये मानना है कि इस बार का सर्कस परिवार के साथ बैठकर देखने लायक है.
(सर्कस से सम्बंधित वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें:वीडियो-भाग-१
(सर्कस वीडियो:भाग-२:लड़कियों के करतब
(सर्कस वीडियो:भाग-३:रबड़ की लड़की) 
(सर्कस वीडियो:भाग-४:रस्सी के साथ लड़की के करतब
(सर्कस वीडियो:भाग-५:रस्सी पर चलती लड़की)
सर्कस बन रहा मेले का मुख्य आकर्षण सर्कस बन रहा मेले का मुख्य आकर्षण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 20, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.