वि०सं०/२१ फरवरी २०१२
महाशिवरात्रि की धूम आज पूरे जिले में रही.जिले भर में जहाँ आज सभी शिवमंदिरों में भक्तों खासकर महिलाओं ने उपवास रखकर पूजा-अर्चना की, वहीं बाबा भोले की बारात शाम से निकाली गयी जो देर रात तक सड़कों पर भक्तों के आकर्षण का केन्द्र बनी रही.जिले भर में निकाली गयी बारात में शिव का रूप धारण कर भक्त मौजूद थे.इस अवसर पर भक्तों ने सडकों पर भक्ति के नशे में जम कर नृत्य किया.सिंघेश्वर से निकली बाबा भोले की बारात में भीड़ अनियंत्रित देखी गयी.महाशिवरात्रि के दिन सिंघेश्वर में बाबा भोले की पूजा करने वालों का तांता सुबह से ही लगा था.जिले में हर्षोल्लास के साथ शिवरात्रि संपन्न हो गया.कहीं से कोई अप्रिय घटना के समाचार नहीं हैं.
महाशिवरात्रि में दिखी भक्तों की श्रद्धा,निकली भोले की बारात
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 21, 2012
Rating:

No comments: