आज महाशिवरात्रि के दिन सिंघेश्वर मेला का उदघाटन कोसी के नए आयुक्त बिमलानंद झा के हाथों किया गया.इसके साथ ही एक महीने तक चलने वाले इस बिहार के दूसरे सबसे बड़े मेला का शुभारंभ हो गया.उदघाटन के इस अवसर पर आयुक्त के साथ मधेपुरा के जिलाधिकारी मिन्हाज आलम, आरक्षी अधीक्षक गोपाल प्रसाद,एडीएम अजय कुमार, एसडीओ संजय कुमार निराला,सदर एसडीपीओ विजय कुमार आदि भी उनके साथ मौजूद थे.मेले के उदघाटन के दौरान आयुक्त ने पूरे मेला के के सरकारी एवं गैर-सरकारी स्टॉलों का भी उदघाटन फीता काट कर किया.उदघाटन भाषण में कोसी के कमिश्नर श्री बिमलानंद झा ने कहा कि वे देवाधिदेव महादेव के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हैं कि उन्होंने मुझे इस अवसर पर यहाँ बुलाया.उन्होंने लोगों से सरकारी स्टॉलों पर भी जाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी लेने व इससे लाभ उठाने की अपील की.साथ ही उन्होंने लोगों से ये भी अपील की कि बाबा सिंघेश्वर की पूजा तो करें ही साथ ही अन्य धर्मों के प्रति भी आदर रखे.जिलाधिकारी मिन्हाज आलम ने सिंघेश्वर मेला की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रृंगी ऋषि की इस तपोभूमि पर भारत के अलावे नेपाल से भी लोग आते हैं.उन्होंने कहा कि पिछले साल पंचायत चुनाव के कारण ये मेला पन्द्रह दिन के लिए ही लगा था,पर इस वर्ष ये मेला एक महीने के लिए लगाया गया है.मेला की व्यवस्था में कुछ कमियां हो सकती है,जनता का सहयोग इसमें अपेक्षित है.एडीएम(आपदा) अजय कुमार ने सिंघेश्वर की पौराणिक महत्ता पर लोगों को विस्तार से बताया,वहीं एसडीओ-सह-न्यास समिति के सचिव संजय कुमार निराला ने कहा कि सोलह वर्षों के बाद महाशिवरात्रि सोमवार को हुआ है जो अतिशुभ है और इस अवसर पर आयुक्त महोदय के द्वारा उदघाटन काफी महत्वपूर्ण है.
दूसरी तरफ सिंघेश्वर मेला में ढेर सारे सरकारी स्टॉल के अलावे निजी दुकानें भी सजकर तैयार है.थियेटर,सर्कस, मौत का कुआं तथा विभिन्न प्रकार के झूले मेले का आकर्षण बने हुए हैं.लोगों की भीड़ आज पहले दिन से ही उमड़ पड़ी है.एक महीने तक चलने की बात से दूकानदार भी अत्यंत खुश हैं.
सिंघेश्वर मेला का हुआ उदघाटन,उमड़ी लोगों की भीड़
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 20, 2012
Rating:
No comments: