| कृतराज (फ़ाइल फोटो) | 
राकेश सिंह/३० अक्टूबर २०११
कृतराज के गायब होने के मामले में आंतरिक रूप से जो भी प्रगति हो रही हो,पर मीडिया या आमलोगों के सामने किसी भी प्रगति को रखा नहीं जा रहा है.चूंकि मामले में बड़े लोगों के दवाब की सम्भावना से इनकार नही किया जा सकता है,इसलिए पुलिस की जाँच सही दिशा में जा ही रही होगी,स्पष्ट तौर से कहना मुश्किल लग रहा है.
  उधर छात्र राजद प्रदेश अध्यक्ष स्वदेश कुमार ने कृतराज मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर दी है,जो बहुत हद तक जायज लगता है.चूंकि मामले में पुलिसिया जांच अपने स्टायल से करीब एक साल से की जा रही है,पर अभी तक नतीजा शून्य है.मधेपुरा एसपी द्वारा तीन महीने और का समय मांगना और इस बीच आंदोलन का ठहर जाना भी सूत्रों के मुताबिक़ जांच में ढिलाई उत्पन्न कर सकता है.
  मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है इस बात पर अब शायद ही किसी को शंका है.कृतराज के परिवार के लोगों की बात मानें तो कृत को गायब कराने में हनी कुमारी के पिता गौतम प्रसाद भुवानिया,उसकी माँ और खुद हनी का भी हाथ है.(कृत की माँ का आरोप सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें).ऐसे में कृत की माँ द्वारा आरोपित सभी व्यक्तियों से भी गहन पूछताछ की आवश्यकता है.कृत की माँ रूक्मिणी देवी ने तो यहाँ तक कहा कि हनी की माँ ने उसे यह कहकर बुलाया था कि अब जब दोनों बच्चों ने गलती कर ही डाली तो हमें बैठ कर कोई रास्ता निकालना चाहिए.इस पर जब कृत की माँ तैयार हुई तो फिर हनी की माँ ने मिलने में आनाकानी कर दी और अब बात हनी की माँ के कारण हाथ से निकल गयी है.
कृतराज मामले में सीबीआई जांच की मांग तेज
 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
October 30, 2011
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
October 30, 2011
 
        Rating: 
       
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: