संवाददाता/३० अक्टूबर २०११
दो दिनों के कृषि यान्त्रिकरण सह किसान मेला का उदघाटन कल कृषि सह आपदा मंत्री रेणु कुमारी कुशवाहा ने जिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल स्टेडियम में किया.इस असवर पर उनके साथ जिलाधिकारी मिन्हाज आलम, एसपी गोपाल प्रसाद के अलावे हजारों लोगों की भीड़ वहां जमा थी.कृषि मंत्री ने वहां दर्जनों ट्रैक्टरों का वितरण भी किसानों के बीच किया और अपने भाषण में कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं.राज्य सरकार किसानिन के हरसंभव विकास के लिए प्रयत्नशील है.बंद पड़े बैजनाथपुर पेपर मिल के बारे में उन्होंने कहा कि इसे जल्द चालू करने के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं.
इस अवसर पर कृषि संबंधी उपकरणों की भी बिक्री वहां लगे दर्जनों स्टॉल पर देखी गयी.
कृषि यान्त्रिकरण सह किसान मेला का उदघाटन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 30, 2011
Rating:

No comments: