राकेश सिंह/१३ अगस्त २०११
भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन का त्यौहार आज पूरे जिले में धूमधाम से मनाया जा रहा है.पंडितों के अनुसार भद्रा रहने के कारण आज शुभ मुहूर्त १२.०७ बजे दोपहर के बाद से शुरू होने की बात कही गयी थी.पर बहनों के उत्साह के आगे पंडितों के मुहूर्त की एक न चली और जिले भर में आज सुबह से ही रक्षा बंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने लगा.वैसे तो इसकी तैयारी कल से ही प्रारम्भ हो गयी थी
और कल रात में ही बाजार में बिकने वाली मिठाईयां खत्म हो गयी थी.पर रात भर में दुकानदारों ने फिर से मिठाइयाँ बनवाईं और आज भी दुकानों में अनियंत्रित भीड़ दिखाई दी.इस अवसर पर बहनें राखी की थाली सजाकर भाइयों के माथे पर तिलक लगा व उनकी कलाई पर रक्षा-सूत्र बाँधा और उनके लंबी उम्र की प्रार्थना की.भाइयों ने भी अपने बहन की रक्षा करने का वचन दिया.
और कल रात में ही बाजार में बिकने वाली मिठाईयां खत्म हो गयी थी.पर रात भर में दुकानदारों ने फिर से मिठाइयाँ बनवाईं और आज भी दुकानों में अनियंत्रित भीड़ दिखाई दी.इस अवसर पर बहनें राखी की थाली सजाकर भाइयों के माथे पर तिलक लगा व उनकी कलाई पर रक्षा-सूत्र बाँधा और उनके लंबी उम्र की प्रार्थना की.भाइयों ने भी अपने बहन की रक्षा करने का वचन दिया.
जिले के बच्चों में भी इस पर्व को लेकर उत्साह चरम पर रहा.कल जहाँ कई स्कूलों में भी बच्चों ने एक दूसरे को राखी बांधी वहीं आज भी उन्होंने आपस में रक्षा बंधन के पवित्र त्यौहार को स्नेह पूर्वक मनाया.
बहनों ने भाइयों के लंबी उम्र की कामना की:धूमधाम से मना रक्षाबंधन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 13, 2011
Rating:
No comments: