मेगा लोक अदालत में निपटाए गए कई विवाद

राकेश सिंह|१३ अगस्त २०११
व्यवहार न्यायलय मधेपुरा में आयोजित मेगा लोक अदालत आज कई माइनों में महत्वपूर्ण रहा.दीवानी,फौजदारी तथा राजस्व सम्बंधित मामलों के निष्पादन के लिए अलग-अलग बेंच बनाए गए थे तथा सभी बेंचों में न्यायिक पदाधिकारीयों की उपस्थिति में मामलों को सुलझाने के प्रयास किये गए.राजस्व सम्बंधित मामलों में आज जमीन के दाखिल खारीज के १९४ केसों को सुलझाया गया तथा इनका निष्पादन किया गया.हालाँकि आज रक्षा बंधन का असर इस मेगा लोक अदालत पर देखने को मिला और बहुत से लोग कुछ देर से इसमें उपस्थित हुए.सुलाहनीय वादों के निबटारे के लिए लोक अदालत एक कारगर कदम है और यहाँ वादों का निबटारा बिना किसी लंबी प्रक्रिया के हो जाता है.साथ ही इन लोक अदालतों में सुलह पर अधिक जोर देने से आम लोगों के बीच शांति का भी पैगाम जाता है जो बेहतर समाज के लिए लाभदायक है.
मेगा लोक अदालत में निपटाए गए कई विवाद मेगा लोक अदालत में निपटाए गए कई विवाद Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 13, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.