रूद्र ना० यादव/०२ जुलाई २०११
जिला परिषद् अध्यक्ष चुने जाने के बाद अपने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीलन देवी ने लोगों में विकास की उम्मीद तो जगा ही दी है.स्थानीय एस.के.होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मीलन देवी ने विकास के लगभग है मुद्दे पर अपनी राय रखी.उन्होंने कहा कि मधेपुरा क्षेत्र में सबसे पहले स्वास्थ्य, शिक्षा और बिजली को प्राथमिकता के आधार पर सुधारने के प्रयास किये जायेंगे.सभी जिला परिषद् के साथ मैं मिलजुलकर कार्य करूंगी.उन्होंने कहा कि पहले
जितना विकास होना चाहिए, उतना नही हो सका.क्षेत्र में बहुत सी समस्याएं मौजूद हैं, जिन पर मुझे काम करने की जरूरत है. जिस तरह जनता ने मुझ पर विश्वास कर भारी मतों से मुझे विजयी बनाया है, मैं अब उनके विश्वास पर खरा उतरूंगी.मीलन देवी ने ये भी कहा कि मैं जनता की सेवा के लिए जीती हूँ, न कि अपने विकास के लिए.उन्होंने विश्वास दिलाया कि मधेपुरा जिला परिषद् पूरे बिहार में अपनी अलग पहचान बनाएगा.
जितना विकास होना चाहिए, उतना नही हो सका.क्षेत्र में बहुत सी समस्याएं मौजूद हैं, जिन पर मुझे काम करने की जरूरत है. जिस तरह जनता ने मुझ पर विश्वास कर भारी मतों से मुझे विजयी बनाया है, मैं अब उनके विश्वास पर खरा उतरूंगी.मीलन देवी ने ये भी कहा कि मैं जनता की सेवा के लिए जीती हूँ, न कि अपने विकास के लिए.उन्होंने विश्वास दिलाया कि मधेपुरा जिला परिषद् पूरे बिहार में अपनी अलग पहचान बनाएगा.
नवनिर्वाचित जिला परिषद् अध्यक्ष के पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस से मधेपुरा की जनता में एक नई उम्मीद का संचार तो हुआ ही है और अब जनता उम्मीद करने लगी है कि इनके कार्यकाल में मधेपुरा विकास के क्षेत्र में एक नई ऊँचाई को छू सकेगा.
क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता: मीलन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 02, 2011
Rating:

1st of all congrats 4 ds achivement....give ur best plz, we are wd you.
ReplyDelete"apne madhepura ko ek alag aur nayi pehchan dilaye....".