रूद्र ना० यादव/०१ जुलाई २०११
बीपीएल में धांधली की मंशा रखने वाले मुखिया का विरोध महंगा पड़ा कम्प्यूटर ऑपरेटर को.मामला कुमार कुमारखंड प्रखंड के बिशनपुर पंचायत से सम्बंधित है.प्रखंड कार्यालय में काम कर रहे कम्प्यूटर ऑपरेटर मो० सगीर की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने बिशनपुर पंचायत के मुखिया अनमोल यादव के द्वारा किये जा रहे बीपीएल में गडबड़ी का विरोध किया.मो० सगीर को शायद ये मालूम नही था कि पंचायती राज में किसी दबंग मुखिया का विरोध नही किया जाता है, बल्कि जान बचाने के लिए उसकी हर नाजायज बात को भी मान
लिया जाता है.बताया जाता है कि मुखिया जी बीपीएल राशन के कूपन के वितरण में गडबड़ी कर रहे थे, जिसका विरोध सगीर ने किया तो मुखिया जी ने अपने समर्थकों के साथ इस कम्प्यूटर ऑपरेटर को इतना पीटा कि इसे अत्यंत ही जख्मी हालत में सदर अस्पताल मधेपुरा इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहाँ सगीर की हालत खतरे से बाहर बताई गयी है.
लिया जाता है.बताया जाता है कि मुखिया जी बीपीएल राशन के कूपन के वितरण में गडबड़ी कर रहे थे, जिसका विरोध सगीर ने किया तो मुखिया जी ने अपने समर्थकों के साथ इस कम्प्यूटर ऑपरेटर को इतना पीटा कि इसे अत्यंत ही जख्मी हालत में सदर अस्पताल मधेपुरा इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहाँ सगीर की हालत खतरे से बाहर बताई गयी है.
मुखिया की दबंगई, जम कर पीटा कम्प्यूटर ऑपरेटर को
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 01, 2011
Rating:

God Knows!! When these public represantatives will understand their responsibility towards the society..............?????????????????? Besides earning money money for themselve..
ReplyDelete