राकेश सिंह/१९ फरवरी २०११
घोषित रूप से हमारा समाज पुरुष प्रधान समाज है.बहुत सारे लोगों का ये भी मानना है कि आंतरिक रूप से हम नारी-प्रधान समाज में जी रहे हैं,चूंकि अधिकाँश घरों में औरतों की ही चलती है और बाहर शेर दिखने वाले मर्दों के पीठ पर घर में दुर्गा सवार रहती है.पर क्या हो जब घर के अंदर आक्रामक रहने वाली महिलाएं बाहर भी अपना आक्रामक रूप अख्तियार कर लेती है?बहुत से लोगों का ये मानना हो सकता है कि पुरुषों के सामान तरक्की करने के लिए महिलाओं का पुरुष समान व्यवहार होना चाहिए.पर सावधान!ताजा रिसर्च कुछ और कहते हैं.
डेली मेल में छपी एक खबर के अनुसार पुरुषों की तरह आक्रामक रवैया रखने वाली महिलायें उन महिलाओं की तुलना में कम तरक्की कर पाती हैं जिन महिलाओं में नारी सुलभ व्यवहार प्रदर्शित होता है.एक अंतर्राष्ट्रीय दल के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया है कि आत्मविश्वास और दृढ़ता जैसे गुण पुरुषों की तरक्की के लिए भले ही लाभदायक होते हैं,पर ऐसे व्यवहार वाली महिलाओं की तुलना में आजकल वे महिलायें ज्यादा पसंद की जाने लगी हैं जिनमे नारी सुलभ गुण होता है.जार्ज मेसन विश्वविद्यालय के डा० ओलिविया ओ नील ने महिलाओं को ये हिदायत दी है कि अगर वे पुरुषों की तरह व्यवहार करती हैं तो वे प्रोन्नति के अवसर को नुकसान पहुंचा सकती हैं.
अध्ययन में मैनेजमेंट की डिग्री ले रहे अस्सी युवा पुरूषों और महिलाओं से उनके व्यक्तित्व के बारे में जानकारी ली गयी.फिर आठ साल बाद उनसे पुन: सम्पर्क किया गया कि उनका करियर कैसा चल रहा है.तब ये पाया गया कि जिन महिलाओं की सोच आक्रामक थी उनकी तरक्की नारीत्व गुण प्रधान वाली महिलाओं से की तुलना में कम हुई थी.तो महिलायें ! ज्यादा सोचिये मत,कहीं आपका व्यवहार भी तो आक्रामक और पुरुषों की तरह तो नही होता जा रहा है?
नारी सुलभ व्यवहार से ही महिलाओं की तरक्की हो सकती है आसान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 19, 2011
Rating:
No comments: