मृतक सुभाष |
रूद्र नारायण यादव/१९ फरवरी २०११
समाज में बढ़ता खुलापन अवैध संबंधों को जन्म दे रहा है,पर ये बात भी तय है कि इन संबंधों की कोई मियाद नही होती.या तो ये सम्बन्ध किसी कारण से खुद ही खत्म हो जाया करते हैं या फिर इस संबंधों के कारण कई जिन्दगियाँ खत्म हो जाया करती है.
कुमारखंड थाना के भतनी गाँव के सुभाष यादव को धनुकधारी यादव का पत्नी के साथ के बिगड़े सम्बन्ध का नाजायज फायदा उठाना महंगा पड़ गया.बीती रात धनेश्वर यादव ने लोहे के छड से
सुभाष यादव को जान से मार डाला. कुमारखंड पुलिस ने धनुकधारी को गिरफ्तार कर लिया है.घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कुछ सालों से धनुकधारी के सम्बन्ध अपनी पत्नी के साथ अच्छे नही चल रहे थे और ये बात सुभाष यादव को पता थी. सुभाष धनुकधारी के घर आने-जाने लगा. दरअसल धनुकधारी यादव को कुछ दिन पहले ही ये शक हो गया था कि पड़ोसी सुभाष का उसकी पत्नी के साथ अवैध सम्बन्ध हो गया है. धनुकधारी ने अपनी पत्नी और सुभाष दोनों को समझाना भी चाहा था.पर पत्नी ने उल्टा धनुकधारी को ही भला-बुरा कहा था कि वो सुभाष पर शक न करे.पर पिछले दिनों धनेश्वर ने दोनों के सम्बन्ध को अपनी आँखों से देख लिया था और तब उसके क्रोध की सीमा नही रही थी,और बीते रात उसने सुभाष की हत्या कर दी. वैसे कहा जाता है कि धनुकधारीकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी को सुभाष के कहने पर बुलाया था.
पुलिस हिरासत में धनुकधारी |
अवैध सम्बन्ध देखा तो कर दी हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 19, 2011
Rating:
No comments: