अब आलमनगर में भी वोट बहिष्कार की तैयारी: कहाँ है विकास ?

|ब्रजेश सिंह|31 मार्च 2014|
सरकार के विकास के दावों की पोल अब चुनाव के समय भी खुलने लगी है. जिले में इससे पहले मधेपुरा प्रखंड के गढिया और साहुगढ़ में लोगों ने वोट वहिष्कार की घोषणा की थी और अब सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा से मरहूम जिले के आलमनगर प्रखंड के बसनबाड़ा पंचायत के कई वार्ड के लोगों ने एक बैठक कर चुनाव बहिष्कार की घोषणा की है.
      बसनबाड़ा पंचायत के वार्ड नं. 5, 6 तथा 7 के तेलियारी, चमरूवाला, नवगछिया बासा, गणेश गुरुजी बासा, बच्ची बासा, भखना बासा, नोनिया बासा निवासियों ने स्थानिय्य महंत बाबा स्थान पर एक बैठक किया और उन्होंने वोट बहिष्कार का फैसला लिया. बैठक में काफी मात्रा में महिलायें भी शामिल थीं. लोगों ने स्थानीय प्रतिनिधि पर भी उपेक्षा का आरोप लगाया.
अब आलमनगर में भी वोट बहिष्कार की तैयारी: कहाँ है विकास ? अब आलमनगर में भी वोट बहिष्कार की तैयारी: कहाँ है विकास ? Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 31, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.