|राजीव रंजन|01 अप्रैल 2014|
मधेपुरा का बहुचर्चित मिथुन हत्याकांड का आरोपी
मंतोष यादव उर्फ मिस्टर के गत 26 फरवरी को कोर्ट हाजत से फरार होने के बाद जहाँ
पुलिस की छापेमारी तेज हो गई है वहीँ मधेपुरा के जयपालपट्टी स्थित मृतक मिथुन के
परिजनों पर खतरा बढ़ गया है.
मधेपुरा
पुलिस ने कल आजाद टोला निवासी मंतोष उर्फ मिस्टर के घर की कुर्की-जब्ती कर ली ताकि
अपराधी पर दवाब बनाया जा सके और उसे फिर से सलाखों के पीछे पहुँचाया जा सके.
पर मृतक
के परिजनों का कहना है कि हत्यारे मंतोष उर्फ मिस्टर का बाहर रहना उनके परिवार के
लिए खतरनाक है क्योंकि मिथुन की हत्या से सम्बंधित केश अब गवाही पर था और मिस्टर
की ओर से उनपर लगातार दवाब बनाया जा रहा था.
अब
देखना है कि मधेपुरा पुलिस मंतोष उर्फ मिस्टर को कबतक गिरफ्तार या आत्मसमर्पण करवा
पाती है या फिर कुर्की एक खानापूरी बनकर रह जाती है.
हाजत से फरार हत्यारोपी के घर की हुई कुर्की, पर दहशत में जी रहे मृतक के परिजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 01, 2014
Rating:

No comments: