दो बड़े उम्मीदवारों के बीच साधारण नहीं है मेरी लड़ाई: विजय कुशवाहा

|मुरारी कुमार सिंह|26 मार्च 2014|
मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार सिंह कुशवाहा ने आज जिला मुख्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ पहली मीटिंग में अपने राजनीतिक जीवन की चर्चा करते हुए अपने कार्यकर्ताओं को ये भरोसा दिलाया कि वे कोशी और मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान कभी गिरने नहीं देंगे. हालांकि उनकी लड़ाई यहाँ दो बड़े नेताओं से है, पर यदि वे जीत जाते हैं तो ये कभी नहीं कहेंगे कि मुझे बड़ा काम दो, मैं छोटा-मोटा काम नहीं करता. माना जा रहा है कि विजय कुशवाहा का ये बयान किसी नेता पर चुटकी थी.
      जिला मुख्यालय के लखनऊ निवास में जिलाध्यक्ष अनिल कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में भाजपा प्रत्याशी ने अपने भाषण की शुरुआत क्रांतिकारी नमस्कार से की और भाषण पर बजती तालियों पर भावुक होकर बोले कि अब उनका श्राद्ध भी भाजपा में ही होगा.
      विजय कुशवाहा ने कहा कि वे 7 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे और उस दिन उनके नामांकन के समय भाजपा नेता सुशील मोदी, मंगल पाण्डेय और नन्द किशोर यादव के अलावे और भी कई बड़े नेता होंगे. उसी दिन बी.एन. मंडल स्टेडियम में इन नेताओं की एक आमसभा भी होगी जिसमें वे लोगों को संबोधित करेंगे.
      मीडिया द्वारा पत्नी रेणु कुशवाहा के जदयू में रहने की बात पर विजय कुशवाहा ने कहा कि उनके बीजेपी में आते ही उनकी धर्मपत्नी ने सत्ता का मोह छोड़ते हुए मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया. वे साथ-साथ क्षेत्र में आये और कई जगह साथ पूजा भी की. उन्होंने मीडिया से अनुरोध किया कि उनकी बात उनसे और मेरी बात मुझसे की जाय. इस मुद्दे को उन्होंने इस शेर के माध्यम से खत्म करने का प्रयास किया कि-
मंजर बनकर कबतक छुपी रहोगी पत्ते की आड़ में...
एक दिन निकलना होगा तुम्हे खुले बाजार में
      कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद श्री कुशवाहा ने जनसंपर्क अभियान के तहत मधेपुरा जिला मुख्यालय में लोगों से मिले.
दो बड़े उम्मीदवारों के बीच साधारण नहीं है मेरी लड़ाई: विजय कुशवाहा दो बड़े उम्मीदवारों के बीच साधारण नहीं है मेरी लड़ाई: विजय कुशवाहा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 26, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.