इंटरनेशनल साइंस ओलंपियाड में दमयंती शत्रुघ्न एकेडमी को 37 पदक

|मुरारी कुमार सिंह|27 मार्च 2014|
मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित दमयंती शत्रुघ्न एकेडमी के छात्रों ने सिल्वर जोन द्वारा आयोजित साइंस ओलंपियाड की परीक्षा में बड़ी सफलता अर्जित की है. साइंस ओलंपियाड परीक्षा में 23 छात्रों को स्वर्ण पदक, 10 छात्रों को रजत पदक तथा 4 छात्रों को कांस्य पदक प्राप्त हुए हैं.
      सफल तथा असफल सभी छात्रों को सिल्वर जोन द्वारा प्रमाणपत्र भी दिया गया है. विद्यालय के प्राचार्य अरूण कुमार सिंह ने छात्रों की इस सफलता पर सबों को बधाई दी है और कहा कि यह विद्यालय के सभी शिक्षकों के परिश्रम का फल है कि विद्यालय के छात्र-छात्रा लगातार सफल हो रहे हैं.
      जानकारी दी गई कि इसके पहले गणित ओलंपियाड में भी इस विद्यालय के 20 छात्रों को स्वर्ण पदक प्राप्त हुए हैं और राज्य के सभी विद्यालयों में इस विद्यालय का स्थान सर्वप्रथम रहा और चार छात्रों ने बिहार में पहला रैंक प्राप्त किया.
इंटरनेशनल साइंस ओलंपियाड में दमयंती शत्रुघ्न एकेडमी को 37 पदक इंटरनेशनल साइंस ओलंपियाड में दमयंती शत्रुघ्न एकेडमी को 37 पदक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 27, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.