|कुमार शंकर सुमन|26 मार्च 2014|
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थानान्तर्गत भतखोरा बाजार
से बीती रात बड़ी मात्रा में देशी शराब बरामद होने के बाद यहाँ देशी शराब के मिनी
सिंडिकेट चलने की आशंका को बल मिलने लगा है.
बीती
रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा की गई छापेमारी में 85 पाउच देशी शराब
बरामद हुए हैं. पुलिस बल जिसमें अनि बाल्मिकी यादव, अनि रामचंद्र प्रसाद, हवलदार
रंधीर कुमार, सिपाही विष्णुदेव साह शामिल थे ने जब एक घर पर छापा मारा तो देशी
शराब के अवैध कारोबार को अंजाम देने वालों में से एक अपनी मोटरसाइकिल ( BR 19 2852) छोड़कर फरार हो गया.
सूत्रों
से मिली जानकारी के मुताबिक़ देशी शराब के इस मिनी सिंडिकेट में पड़डिया, राजपुर,
भर्राही आदि के कुछ अपराधी तत्व के लोग शामिल हैं जो इस धंधे को करीब एक दशक से
बेख़ौफ़ चला रहे थे.
भतखोरा बाजार से 85 पाउच देशी शराब बरामद: मिनी सिंडिकेट की आशंका
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 26, 2014
Rating:
No comments: